रायपुर । भारतीय रेलवे के “स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत” अभियान के तहत चल रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” के पांचवें दिन “स्वच्छ रेलगाड़ी” थीम पर मंडल के सभी छोटे और मध्यम स्टेशनों में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई मित्रों ने मिलकर प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, शौचालय, ट्रैक और कार्यालयों की साफ-सफाई की। गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण हेतु डस्टबिन लगाए गए तथा यात्रियों को उनके उपयोग की जानकारी दी गई। वाणिज्य विभाग द्वारा उद्घोषणा प्रणाली से प्लास्टिक उपयोग बंद करने और स्टेशन की स्वच्छता बनाए रखने का संदेश प्रसारित किया गया।
